अन्ना की जंग
रामलीला मैदान मे इतिहास का
बनेगा, भ्रष्टाचार मिटाने वाला पन्ना,
आज हर देशवासी जाग उठा है
हर तरफ हैं केज्रीवाल और अन्ना ।
एक नही दो चार नही
हैं इस अभियान मे करोडों ,
अब सभी का मकसद एक
भ्रष्टाचार की कमर तोडो ।
अब हम सबके आगे हैं अन्ना
हमें किस बात का डर,
भ्रष्टाचार से कैसे निपटना
है सरकार पर निर्भर।
यह भारत भूमि है
बलिदानों का इतिहास,
जन लोकपाल बिल पास कराएगें
है अन्ना के साथ ।
आज आम आदमी हैं
सरकारी तन्त्र से त्रस्त,
यहाँ जगह-जगह पर बैठे हैं
नेता और अधिकारी, भ्रष्ट ।
अन्ना,केजरीवाल ने मिलकर
यह आवाज उठाई है ,
भ्रष्टाचार मिटाना है साथ में
हिन्दु,मुस्लिम,सिक्ख,ईसाई हैं ।
भ्रष्ट तन्त्र के खिलाफ़
बादल बनकर गरजे अन्ना घनघोर ,
अब नही रहेगा इस देश में
कोई बेईमान और सरकारी चोर ।
प्रधान्मन्त्री सोये हैं
तिजोरी लूट रहे रखवाले,
हम चुनाव जीत कर आये हैं
अब हम नही किसी से डरने वाले ।
मनमोहन जी जाग जाओ
क्यों कुरसी के नशे में मदहोश,
यह अन्ना का आन्दोलन है
अब जाग उठा जनाक्रोश ।
सच्चा भारत-वासी वही है
आज जिसका खून खौल उठा,
भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ
अन्ना का बिगुल बोल उठा ।
सुनो आवाज इस बिगुल की
आज तुम्हें जो जगा रहा है,
सब मिलकर आवाज उठाओ
अन्ना तुम्हें बुला रहा है ।
भ्रष्टाचार के विरोध में
आज इन्कलाबी शुरुर है,
साथ में सच्चे अधिकारी
और युवाशक्ति, किसान –मजदूर है ।
हम नही भुले ,वो बलिदानी जीवन
जिसमें भगत,सुभाष,चन्द्र्शेखरआजाद,
बहुत हो चुका, अब नही होगा
हिन्दुस्तान और बरबाद ।
लोकेश कुमार
एस के एच