ईमानदार - सरदार (LEADER)
मुम्बई आतन्की हमलों का
हमारे पास है केवल ब्यान ,
जनता को कैसे मुर्ख बनाना
इसी बात पर है पुरा ध्यान ।
अन्ना चाहते लोकपाल-बिल
जनता की पसन्द का पास कराना ,
हमने रामदेव का क्या हाल किया
यह उन्होनें अभी नही पहचाना ।
आज बाबा के चेलों के
दिखते सारे फ़र्जी-दस्तावेज,
तीन-तीन मन्त्रियों ने स्वागत किया
किया न कोई गुर्रेज-प्रहेज ।
जनता को कितना मुर्ख बनाओगे
यह सब नजारा देख रही,
मौका मिलते ही देगी जवाब
जो अन्याय अभी झेल रही ।
जवाब ऐसा देगी जनता
कुर्सी का घमन्ड हो जायेगा चूर,
जितना नशा चढा सत्ता का
क्षण भर में होगा काफुर ।
आज सरकार के प्रवक्ता कहते हैं
हम चुनाव जीतकर आये हैं ,
रामदेव-अन्ना करें अनशन
हमनें भ्रष्टाचारी साथी बनाये हैं।
सारे सरकारी चोरों के हैं
मनमोहन - सरदार (LEADER),
इनके खिलाफ बोलोगे तो
हो जाओगे गिरफ़्तार ,
क्योंकि,
ये हैं देश के भोले-भाले ,
प्रधानमन्त्री, सबसे ईमानदार ।
लोकेश चौहान
No comments:
Post a Comment