माँ
भगवान स्वयं नही आए
माँ को भेज दिया
हमारे लिए माँ ने दुनिया का
हर दुख-दर्द झेल लिया
माँ ने दी हमें इतनी खुशी
अपनी नींद अपना सारा जीवन
कर दिया हम पर अर्पण
चाहे स्वयं रही हो दुःखी
हमें जीवन में दुख का अहसास न होने दिया
अपना सब कुछ हम पर न्यौछावर कर दिया
माँ ,माँ नही दिल है दिमाग है
दुनिया में समर्पण बलिदान और त्याग है
माँ ,माता महतारी जननी
हमारा मान है
माँ कि सेवा करना ही
हमारा सम्मान है
माँ की महत्ता क्या है?
यह हम हिन्दुस्तानी जानते हैं
अतुल्य ईशवर की अदभुद रचना है
यह भली-भांति पहचानते हैं
No comments:
Post a Comment