Monday, 6 June 2011

Worldcup 2011

 विश्व-कप

टीम  इंडिया ने किया कमाल
वानखेड़े में हुआ धमाल
वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कर
देश प्रेम की बनी मिसाल

देश के लिए कप जीत कर
किया सचिन का सपना साकार
पूरे देश के लोगों ने मिल कर
किया धोनी का व्यक्त आभार

जब गौतम की शर्ट पर
लगी देश की मिट्टी
संगकारा और लंका  की
 गुम हो गयी सिट्टी-पिट्टी


जब युवराज  और धोनी के छक्कों  ने
छुडाए विरोधियों के छक्के
देखकर पोंटिंग  और अफरीदी
 रह गये हक्के बक्के



टीम इंडिया के सामने
थरंगा हो या मलिंगा
हमने सबको धूल चटाकर
ऊँचा किया तिरंगा

ज़हीर,मुनाफ और भज्जी ने
जब ढाया बोलिंग का कहर
तब हिंदुस्तान में वाह-वाह
बोल उठा हर गाँव-शहर

प्रत्येक खिलाडी टीम का था
सचिन के लिए समर्पित
अपनी मेहनत और कौशल से
कर दिया विश्व-कप देश को अर्पित

No comments:

Post a Comment