नवम्बर – गुणवत्ता
माह
आज प्रतियोगिता के युग में ,
ग्राहक हमारा “भगवान” है ।
एक ही मन्त्र जपते रहो ,,
गुणवत्ता मन्त्र महान है ॥
ग्राहक सन्तुष्टी के लिए ,
शून्य-त्रुटि अपनाते हैं ।
नवम्बर-माह की बेला पर ,,
‘शपथ’ आज फिर दोहराते हैं ॥
त्रुटि न कोई होने पाये ,
हम गुणवत्ता-चक्र अपनाते हैं ।
नये-नये तरीके अपनाकर
उत्पाद को मजबूत बनाते हैं ॥
हमारे हर पुर्जे का सार ,
हो जिसका गुणवत्ता आधार ।
नही करेंगें गुणवत्ता से समझौता ,,
ऐसा करें हम मिलकर व्यापार ॥
मारुति की वेन्डर रैन्किग में ,
“ टोप टैन” में जगह बनानी है ।
अपने विचारों में क्रान्ति लाकर ,,
हमें नयी जाग्रति लानी है ॥
पुर्जे अनेक ,लक्ष्य एक- गुणवत्ता ,गुणवत्ता ,गुणवत्ता ।
No comments:
Post a Comment