शुभ कामनायें
आशा
बनी रहे जीवन में
सफलता
का दामन न छुटे कभी ,
खुशियों का अम्बार लगा रहे
हो समस्याऐं दूर सभी ।
पल-पल
आपका हो उपयुक्त
मार्ग
आपका निष्कंट्क हो ,
समय से पहले हो सभी कार्य
विफल आपका हर संकट हो ।
सकारात्मक
भावों से युक्त
परिपूर्ण
आपका दर्शन हो ,
आनन्द ही आनन्द भरा रहे
व्यवहार में आपके समर्पण हो ।
दुनिया
की हर उँचाई पर
आधिपत्य
आपका सदा रहे ,
कर्तव्यनिष्ठता के साथ-साथ
मर्यादित जीवन बना रहे ।
देश-प्रेम
से ओत-प्रोत होकर
सम्मान
सभी का ध्यान रहे ,
दे ईश्वर ऐसी शक्ति तुम्हें
दुआओं का भन्डार भरा रहे
No comments:
Post a Comment