सचिन तेन्दुलकर
जज्बे – कौशल
और सादगी का
है अभुतपूर्व
मेल ,
सचिन के
जीवन से सीख लें
आगे बढ्ने
का खेल ।
सपने
सच होते हैं
यह
कर दिया सिद्ध ,
अपने
व्यवहार व सर्मपण से
हो
गये जग प्रसिद्ध ।
आज हम
गौरवान्वित हैं
उनकी उपलब्धियों
पर प्रसन्न ,
खेलों की
दुनिया वाले देखकर
सचिन को
देखकर रह गये सन्न
।
अमिताभ
बच्चन ,लता मन्गेशकर
क्या
द्रविड क्या सौरव ,
शतकों
का शतक लगाकर
बढाया अपने देश का
गौरव ।
अनुशासन ,परिश्रम
और लगन
हैं सचिन
की कामयाबी के हथियार
,
उनकी इतनी
उपलब्धियों पर
देश कर
रहा आज आदर-सत्कार
।
No comments:
Post a Comment