Wednesday, 19 November 2014

Make in India


MAKE IN INDIA

हमे अपनी SKILL का
नहीं कोई अभिमान
देश हमारा बदल चुका है
जाग उठा है नौजवान

I.T. हो या औटोमोबाईल
सबसे आगे होगा हिन्दुस्तान
यह देखकर आश्चर्यचकित
फ़्रांस, अमेरिका, चीन और जापान

देखनी है हमारी असली
गुणवत्ता की उडान
तो इस जहाँ से कह दो
थोडा और ऊँचा कर दे आसमान

No comments:

Post a Comment