गुणवत्ता – चक्र
(QUALITY
CIRCLE)
उत्पादन प्रक्रिया में, समस्याओं
के निवारण के लिये
ऐसा एक सिद्धांत है आया ,
गुणवत्ता-चक्र की व्याख्या के बल पर
जग प्रसिद्ध हुऐ श्री इशिकावा ।
अपने
संस्थान में आजकल
क़्वालिटी
सर्कल का, चारों
ओर है शोर,,
निरन्तर
प्रगति पथ पर चलते रहें
इसी
प्रकरण पर सबका जोर ।
क़वालिटी सर्कल ,प्रथम
स्तर पर
कर्मचारियों से बनी एक टीम है ,
जो गुणवत्ता ,उत्पादकता , सेवा
कार्य को निरन्तर अच्छा बनाने की स्कीम है ।
सदस्यों का विकास, व
कार्य प्रणाली में सुधार
है इस प्रक्रिया की महत्वपूर्ण पहचान ,
मानवता के प्रति आदर-भाव
बढाने में
है इस गुणवत्ता-चक्र
का विशेष योगदान ।
परियोजना (theme) का प्रस्तुतीकरण(presentation)
है इसकी मुख्य पहचान ,
इसको प्रस्तुत करने में सदस्य
लगा देते पूरा अनुभव व ज्ञान
।
QC has quality of product life as its primary objectives. QC deals with only product quality. It also aim at individual and group development.
ReplyDeleteHuman Resource Consultant in Hosur
Nice
ReplyDeleteVvvvvvvv nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice poem
ReplyDelete